CA Topper Mukund Agiwal: मध्य प्रदेश के मुकुन्द का कमाल! सीए फाइनल में 600 में से 500 अंक लाकर किया टॉप |
CA Topper Mukund Agiwal: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल (CA Final) और सीए इंटरमीडिएट परीक्षा (CA Intermediate) परीक्षा और सीए फाउंडेशन परीक्षा (CA Foundation) का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सीए फाइनल परीक्षा में मध्य प्रदेश के मुकुन्द अगीवाल (Mukund Agiwal) ने टॉप........