BPSC TRE में दिमाग चकरा देने वाला 40 अंक का पेपर, ऐसे करें तैयारी बन जाएंगे बिहार में टीचर

BPSC TRE Exam Tips In Hindi: बिहार में जल्द ही बीपीएससी टीआरई 4.0 परीक्षा होने वाली है. इस परीक्षा में एक पेपर होता है जनरल स्टडीज का जो सभी के लिए कॉमन होता है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में इस पेपर का वेटेज होता है. ऐसे में इसकी तैयारी बहुत जरूरी है. आइए, जानते हैं कि BPSC TRE 4.0 परीक्षा का जनरल स्टडीज का पेपर कैसा रहता है, इसमें कितने सवाल पूछे जाते हैं.

बीपीएससी का एक पेपर है, जनरल स्टडीज. इसमें मैथ्स, साइंस (फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी), करैंट अफेयर्स, पॉलिटी जियोग्राफी और इतिहास से सवाल आते हैं. इन सभी टॉपिक्स से 8- 8........

© Prabhat Khabar