बिजनेस कोर्स की पढ़ाई हो गई आसान, छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप |
ISB Scholarship: जब भी उच्च शिक्षा की बात आती है तो आर्थिक रूप से कमजोर घर से आने वाले छात्रों के सामने सबसे बड़ी दुविधा होती है मोटी फीस. हालांकि, ऐसे छात्रों के लिए ही कई तरह के स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाए जाते हैं, जिससे कोई भी टेलेंटेड स्टूडेंट अपने सपनों को पूरा करने से पीछे न छूट जाए. वहीं अब इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) ने तापड़िया फैमिली स्कॉलरशिप की घोषणा की है.
इस........