पैसा बनाने वाला जादूगर या कोई ठग? जानिए कौन है ये वायरल Ravi OP Sharma |
Viral Ravi Op Sharma: इन दिनों युवाओं के बीच मार्केटिंग के करियर का बड़ा क्रेज है. ऐसा दावा किया जाता है कि जो इस करियर में एक बार इंटर कर गया, वो मालामाल हो सकता है. बड़े-बड़े घर, महंगी गाड़ियां और लग्जरी, मार्केटिंग के करियर में जाने के बाद ये सब लाइफस्टाइल का एक पार्ट बन जाता है. लेकिन क्या ये सच है या फिर चकाचौंध की इस दुनिया का काला सच कुछ और ही है?
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक नाम काफी वायरल हो रहा है, ओपी रवि शर्मा. इस शख्स ने बताया कि वो नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ा है और उसका टर्नओवर इतना है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते........