एयर होस्टेस बनने के लिए सिर्फ सुंदरता काफी नहीं, आना चाहिए ये 5 काम 

Air Hostess Skills And Qualities: आज के समय में एयर होस्टेस की नौकरी की काफी डिमांड में है, खासकर बड़े शहरों में जहां बिजनेस और टूरिज्म का स्कोप है. हालांकि, एयर होस्टेस बनने का सफर इतना आसान नहीं होता है. इस काम के लिए बहुत मेहनत और सूझबूझ की जरूरत है. साथ ही कैंडिडेट्स की अच्छी पर्सनालिटी भी जरूरी है और इन सब के ऊपर से कई जरूरी स्किल्स भी चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं एयर होस्टेस (Important Skills For Air Hostess) के लिए कुछ जरूरी स्किल्स.

एयर होस्टेस के लिए सबसे जरूरी स्किल्स (Cabin Crew Skills) में से एक है, पर्सनल ग्रूमिंग स्किल्स (Personal Grooming Skills). इसके तहत स्किन केयर, हेयर स्टाइल जैसी छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखा जाता है. एयर होस्टेस का........

© Prabhat Khabar