Gopalganj Assembly : कोर वोटरों के बिखरने के बीच भाजपा को अपनी सीट बचाने, तो कांग्रेस को कब्जाने की चुनौती

gopalganj assembly : सदर विधानसभा क्षेत्र में कहीं घूम जाइए, आपको चुनाव वाली वह शोर नहीं मिलेगा. शहर में जब एंट्री करेंगे] तो कभी- कभी प्रचार गाड़ियां जिंदाबाद के नारे लगाते मिलेंगे. पोस्ट ऑफिस चौक पर रविवार की छुट्टी के दिन सुबह 10 बजे रिटायर कर्मी ध्रुप मिश्र मिल गये.

भाजपा के कोर वोटरों में बिखराव को रोकने की बड़ी चुनौती है, तो कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार ओमप्रकाश गर्ग को बनाया है. यादव, मुसलमान, बिंद, मल्लाह इंडिया गठबंधन के कोर वोटर माने जाते हैं. इस बार पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव ने अपनी पत्नी इंदिरा देवी को बसपा से चुनाव में उतारा है, तो एआइएआइएम ने अनस सलाम को चुनाव मैदान में उतारा है. इंदिरा यादव यादव वोट व अनस सलाम मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी कर रहे. ऐसे में दोनों गठबंधनों में घात-प्रतिघात भी कम नहीं है. साथ रह कर ही खेल बिगाड़ने में भी कुछ लोग जुटे हैं. गोपालगंज के रणक्षेत्र में आठ योद्धा हैं. मुख्य मुकाबला तो भाजपा के सुबास सिंह व कांग्रेस के ओम प्रकाश गर्ग के बीच ही है. जन सुराज से समर्थित निर्दलीय अनूप कुमार श्रीवास्तव, बसपा से इंदिरा यादव, एआइएमआइएम से अनस........

© Prabhat Khabar