buxar news : केसठ के युवक की मुंबई में हादसे में मौत |
buxar news : केसठ. प्रखंड के केसठ गांव निवासी एक युवक की मुंबई में कंस्ट्रक्शन कार्य के दौरान मौत हो गयी, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. परिजनों को हादसे की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है तथा गांव में शोक व्याप्त है. जानकारी के अनुसार........