जमीन सर्वे में धांधली और मुआवजे की समस्या को लेकर सांसद से मिले ग्रामीण, सुधार की मांग की |
चंदवा़ प्रखंड के सासंग और बारी पंचायत के दर्जनों लोग पूरे जिले में हाल सर्वे में हुए त्रुटि में सुधार तथा कुड़ू से उदयपुरा तक बननेवाले एनएच फोरलेन सड़क से प्रभावित रैयतों की मुआवजा त्रुटि संबंधी समस्याओं को लेकर शनिवार को चतरा सांसद कालीचरण सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की. ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि पूरे लातेहार जिले में हाल सर्वे में व्यापक स्तर........