आवास निर्माण की राशि लेकर निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों पर होगी करवाई : बीडीओ |
कैरो. प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास, अबुवा आवास और मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक बीडीओ छंदा भाटाचार्य की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ ने वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा 2024-25 में जारी आवास निर्माण का पंचायतवार निरीक्षण करते हुए उन लाभुकों की पहचान करने और राशि वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये, जिन्होंने कार्य प्रारंभ नहीं किया. उन्होंने पंचायतों में पलायन, डायनप्रथा, बालश्रम, जैवविविधता,........