कुडू एकादश और सीटीसी सी ने पहले मैचों में बड़ी जीत दर्ज की |
लोहरदगा. बलदेव साहू महाविद्यालय क्रिकेट स्टेडियम में लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैजनाथ प्रसाद अग्रवाल मेमोरियल बी डिविजन क्रिकेट लीग के पहले मैचों में कुड़ू एकादश ने रॉयल क्लब को 120 रन से और सीटीसी सी ने कपिल देव एकादश को 199 रन से हराया. डीडीसी दिलीप सिंह शेखावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स दिये. पहले मैच........