लोहे की एंगल पट्टी से दबकर मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग |
भंडरा़ भंडरा थाना रोड स्थित शुभम इंटरप्राइजेज में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. दुकान में लोहा का पाइप और एंगल पट्टी उतारने के क्रम में 27 वर्षीय मजदूर हुसैन अंसारी, पिता जाकिर अंसारी कुम्हारिया अंबाटोली निवासी, उसमें दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया. सुबह करीब 10 बजे हुई इस घटना में हुसैन को एंगल पट्टी व पाइप हटाकर निकाला गया और इलाज........