Siwan News : सीवान शहर में अब तक 30 से अधिक डेंगू मरीज सामने आये

सीवान. जिले के रघुनाथपुर, दरौली, दुरौंधा, नौतन, बड़हरिया, हसनपुरा, हुसैनगंज, पचरुखी, सीवान सदर और मैरवा में डेंगू के मामले बढ़ने के बाद अब यह बीमारी सीवान शहर में भी पांव पसारने लगी है. अभी तक शहर में कम से कम 30 डेंगू मरीज सामने आ चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस बात से पूरी तरह बेखबर है. जानकारी के अनुसार विभाग इस इंतजार में बैठा है कि प्राइवेट अस्पताल और जांच केंद्र डेंगू मरीज मिलने पर उन्हें........

© Prabhat Khabar