Siwan News : धान खरीद में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं, शिकायत मिलने पर होगी प्राथमिकी

सीवान. जिले में धान खरीदारी की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है, लेकिन अब भी लक्ष्य के मुकाबले स्थिति संतोषजनक नहीं है. अब तक जिले में 2622 किसानों से कुल 15 हजार 350.051 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. हालांकि, खरीद प्रक्रिया शुरू हुए लगभग दो माह पूरे होने को हैं और अभी तक धान की कुटाई भी पूरी तरह शुरू नहीं हो पायी है. इससे पैक्स को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंडवार स्थिति की बात करें तो नौतन प्रखंड में धान खरीद की रफ्तार काफी धीमी है. यहां मात्र 45 किसानों से 257.675 मीट्रिक टन........

© Prabhat Khabar