Rice Flour Pakora Recipe: सर्दियों की ठंडी शामों में बनाएं चावल के आटे के क्रिस्पी पकौड़े, हर बाइट में पाएं चाय... |
Rice Flour Pakora Recipe: सर्दियों की ठंडी शामें और एक हाथ में चाय और दूसरे में गरमागरम क्रिस्पी पकौड़े, इससे बेहतर और मजेदार कॉम्बिनेशन और कुछ हो ही नहीं सकता है. अगर आपको भी सर्दियों की इन शामों को और भी मजेदार बनाने का मन है तो ऐसे में चावल के आटे से बने क्रिस्पी पकौड़े आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है. इसे बनाना काफी........