Gallstones in Children: 6 साल तक के बच्चों में बढ़ रहे हैं पित्त की पथरी के मामले, डॉक्टरों ने दी समय... |
Gallstones in Children: बच्चों के स्वास्थ्य में चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिल रहे हैं. देशभर के अस्पताल और क्लीनिक बता रहे हैं कि बच्चों में पित्त की पथरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पहले इसे केवल मध्यम आयु वर्ग की बीमारी माना जाता था, लेकिन अब 6 साल तक के बच्चों में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं, जिससे डॉक्टरों और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है. पित्त की पथरी ठोस जमाव होता है जो पित्ताशय में बनता है. यह अक्सर कोलेस्ट्रॉल या बिलीरुबिन से बना होता है. कई बार इसके लक्षण नहीं दिखते, लेकिन जब यह पित्त के प्रवाह को रोक देता है, तो तीव्र पेट दर्द, मतली, उल्टी और पाचन संबंधी समस्या पैदा हो सकती है.
गुरुग्राम स्थित मेदांता-द मेडिसिटी में बाल शल्य चिकित्सा एवं बाल मूत्रविज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. संदीप कुमार सिन्हा ने कहा, “हम शहरी इलाकों में बच्चों में पित्त की पथरी के मामलों में स्पष्ट वृद्धि देख रहे हैं,”. “इसके कारण अनेक हैं- मोटापा, खराब खानपान की आदतें, अनुवांशिक प्रवृत्ति और थैलेसीमिया जैसी कुछ रक्त संबंधी बीमारियां.” डॉ. सिन्हा के........