Eye Implant for Blinds: आ गया एक ऐसा आई इम्प्लांट, जिससे पढ़ पाएंगे नेत्रहीन

Eye Implant for Blinds: अब अंधे मरीज एक बार फिर से पढ़ सकते हैं, चेहरों को पहचान सकते हैं और डेली के कामों को और भी आसानी से कर सकते हैं. एक नया माइक्रोचिप, जिसे प्राइमा सिस्टम कहा जाता है उसे मरीजों की आंखों में सर्जरी के जरिए लगाया गया. यह ट्रायल लंदन के एक अस्पताल में हुआ और इसमें पांच यूरोपीय देशों के 38 लोग शामिल थे. इस शानदार मेडिकल खोज में, जिन लोगों की देखने की काबिलियत चली गई थी, वे इलेक्ट्रॉनिक आई इम्प्लांट और ऑगमेंटेड रियलिटी ग्लासेज की मदद से फिर से पढ़ने में सक्षम हुए. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन और मूर्फील्ड्स आई हॉस्पिटल के रिसर्चर्स ने पाया कि लगभग 85 प्रतिशत पार्टिसिपेंट्स अब नंबर, अल्फाबेट और शब्द पढ़ सकते हैं.

इस ट्रायल के पार्टिसिपेंट्स में वे लोग शामिल थे, जिनकी आंखों की बीमारी ड्राई एज रिटेड मैक्यूलर डिजेनरेशन की वजह से हुई थी और जिनका इलाज पहले पॉसिबल नहीं था. साइंटिस्ट्स के अनुसार, जिन मरीजों को यह डिवाइस लगाया गया, वे एवरेज विजन चार्ट की पांच लाइन्स पढ़ सकते थे, जबकि कुछ मरीज चार्ट भी पहले नहीं देख सकते थे. यह ट्रायल 5 देशों के 17 अस्पतालों में किया गया और इस डिवाइस का नाम PRIMA था. केवल मूर्फील्ड्स आई हॉस्पिटल ही यूके में इसका हिस्सा था. सभी मरीजों ने सर्जरी से पहले पूरी तरह से अपनी देखने की काबिलियत खो दी........

© Prabhat Khabar