योगापट्टी व नौतन में अवैध चार आरा मशीन व चिरान का पटरा जब्त, आरोपित फरार

बेतिया. जिले के योगापट्टी व नौतन प्रखंड के शिवराजपुर पंचायत में वन विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध रूप से चल रहे चार आरा मशीनों सहित भारी मात्रा में चिरान का पटरा व लकड़ी बरामद किया गया है. हालांकि छापामारी दल को देखते ही आरा मशीन पर काम कर रहे मजदूर एवं लकड़ी के आरोपित मौके से फरार होने में कामयाब हो गये. छापामारी दल का नेतृत्व बेतिया वन क्षेत्र के रेंजर सत्यम........

© Prabhat Khabar