नगर निगम की 19 हजार महिलाओं ने किया ऑनलाइन आवेदन |
मोतिहारी.मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना एनयूएलएम के तहत नगर निगम मोतिहारी में स्वरोजगार के प्रति महिलाओं में सजगता बढ़ी है. इस योजना के तहत अबतक करीब ढाई हजार महिलाएं लभान्वित हुयी है. स्वंम सहायता समूह के माध्यम से अबतक 29 सौ 10 महिलाओं के आवेदन को स्वीकृति दी गयी है. इसके अलावे करीब 19 हजार महिलाओं ने ऑन-लाइन मोड में आवेदन किया है. इन ऑन-लाइन आवेदनों के सत्यापन का काम प्रक्रियाधिन है. एनयूएलएम को-ऑडिनेटर धर्मेंद्र कुमार........