चार चक्का वाहनों के परिचालन को लेकर भारत नेपाल बॉर्डर पर आमरण अनशन |
घोड़ासहन. इंडो नेपाल बॉर्डर के बैधनाथपुर- खाप बॉर्डर से चार चक्का वाहनों का परिचालन शुरू करने को लेकर सैकड़ो लोगों ने बॉर्डर पर टेंट व समायना लगाकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. भारत से नेपाल को जोड़ने वाली पथ को अवरुद्ध कर दिया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोरोना के पूर्व उक्त बॉर्डर से चार चक्का वाहनों का आना-जाना होता था. लेकिन कोरोना के कारण लगाए गए लॉक डाउन के समय बंद कर दिया गया था.जिसके बाद से अब तक वाहनों का परिचालन शुरू नही कराया गया है. जबकि अन्य कई बोर्डरों से परिचालन शुरू कर दिया गया है. जिसके कारण सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शादी विवाह या अन्य आपातकालीन कार्यों को लेकर बीरगंज या गौर बॉर्डर से लोगों को जाना पड़ रहा है.........