जिले में आज से पांच दिनों तक चलेगा पोलियो अभियान |
मोतिहारी. जिले में पल्स पोलियो अनुराष्ट्रीय टीकाकरण अभियान 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा. जिले में इसका शुभारंभ नगर निगम मोतिहारी के वार्ड नंबर 30 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 162 पर पोलियों ड्रॉप पिलाने के साथ होगी. इस पांच दिन के अभियान में शून्य से लेकर पांच वर्ष........