कुम्हारों ने चाक की बढ़ाई रफ्तार, मिट्टी के दीये से लाएंगे खुशहाली

देवब्रत दास, महेशपुर. दीपावली नजदीक आते ही कुम्हारों के चाक घूमने लगे हैं. बड़ी संख्या में मिट्टी के दीये बनाने का कार्य कुम्हारों ने शुरू कर दिया है. बताते चलें कि इस बार दीपावली 20 अक्तूबर को मनाई जायेगी. लोगों ने दीपों से अपने घर-आंगन को सजाने, घरों की रंगाई-पोताई की तैयारी शुरू कर दी है. बदलते ट्रेंड के साथ लोग डिजाइनर दीये भी खूब पसंद करने लगे हैं. वहीं, चाइनीज दीयों से मोहभंग होने के चलते मिट्टी के दीयों की मांग इस साल कुछ बढ़ी है. कुम्हार राजू पाल, आनंदो पाल, निशा पाल, फुलटूसी पाल, सुभाष पाल, गणेश पाल, आशीष पाल, सुस्मिता पाल, दिनेश पाल, साधीन पाल, निताय पाल, दुलाल पाल आदि ने बताया कि जिला प्रशासन ने सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक चाक देने की बात कही थी. यहां फॉर्म भी भराया गया. बताया गया था कि अकाउंट में सीधे इलेक्ट्रिक चाक मशीन की राशि आ जायेगी, लेकिन कई साल........

© Prabhat Khabar