योग से मिलता है आरोग्य और आनंद की राह : प्रो सिद्धार्थ |
राजगीर. नव नालंदा महाविहार सम विश्वविद्यालय, नालंदा में निःशुल्क 30 दिवसीय योग कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार को हुआ. यह कार्यशाला 12 नवम्बर से 12 दिसम्बर 2025 तक प्रतिदिन सुबह 7:30 से 9:30 बजे तक ह्वेनसांग स्मारक परिसर में आयोजित की जाएगी. पहले दिन 76 प्रतिभागियों ने भाग लेकर योग के प्रति अपनी गहरी रुचि और समर्पण का परिचय दिया. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह ने योग के व्यापक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग........