नालंदा पुलिस ने लावारिस थैले को असली मालिक को सौंपा |
बिहारशरीफ. नालंदा पुलिस के एक सिपाही ने ईमानदारी की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए सड़क पर गिरा हुआ लावारिस थैला उसके असली मालिक तक पहुँचाया. थैले में सवा भर सोने का चेन, अन्य आभूषण, महत्त्वपूर्ण कागजात और कपड़े मौजूद थे. सिपाही सुधांशु कुमार अपने बैरक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी नज़र रास्ते में पड़े एक लावारिस थैले पर........