Deoghar news : खनन विभाग के अधिकारियों ने राजस्व नहीं मिलने का मसला उठाया, कोलियरी प्रबंधन ने कमियां गिनायीं |
प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी की ओर से राजस्व नहीं मिलने की स्थिति में देवघर जिला उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी सुभाष रविदास, खान निरीक्षक आकाश कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय टीम गुरुवार को चितरा कोलियरी पहुंची, जहां विभागीय अधिकारियों ने कोलियरी अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी की उपस्थिति में कोलियरी के खनन क्षेत्रों, उत्पादित कोयला स्टॉक व कोलियरी की मौजूदा स्थिति का........