पेंटर जामिनी राय के घर को संग्रहालय बनाने के प्रस्ताव को निगम की मंजूरी

दक्षिण कोलकाता के बालीगंज प्लेस में है पेंटर का आवास

कोलकाता. महानगर के बोरो नंबर आठ के 68 नंबर वार्ड स्थित चित्रकार जामिनी राय के घर को संग्रहालय में बदलने के प्रस्ताव को कोलकाता नगर निगम ने मंजूरी दे दी है. जामिनी राय का आवास दक्षिण कोलकाता के बालीगंज प्लेस में स्थित है. निगम के मेयर इन काउंसिल के बैठक में “एडैप्टिव रीयूज ” प्लान को मंजूरी दे दी है. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि श्री राय 1949 में बागबाजार स्थित अपने किराये के आवास से इस तीन मंजिला घर में शिफ्ट हुए थे. अपने जीवन काल के अंतिम दिन तक श्री राय इसी इमारत में रहे थे. उनकी मृत्यु 1972 में हुई. दिल्ली आर्ट गैलरी (डीएजी) ने श्री राय........

© Prabhat Khabar