बांग्लादेशी दंपती दलाल के झांसे में आकर भारत पहुंचे, पुलिस ने हिरासत में लिया |
नौकरी के लालच में किया सीमा पार
कल्याणी. नदिया जिले के तेहट्ट में एक बांग्लादेशी दंपती तीन वर्षीय बच्चे के साथ सीमा पार करने के बाद भटकते मिले. परिवार के मुखिया रमजान खान और उनकी पत्नी रुमाना खातून बांग्लादेश में काम करके परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहे थे. उसी दौरान एक दलाल ने उन्हें भारत में अच्छी नौकरी का लालच दिया और ड्राइवर की........