Parenting Tips: बच्चों की नाजुक त्वचा के लिए ये क्रीम है जहर, भूलकर भी न करें इस्तेमाल वरना होगा पछतावा

Parenting Tips: छोटे बच्चों की त्वचा बेहद नाजुक और संवेदनशील होती है. उनकी स्किन बड़ों के मुकाबले कई गुना पतली होती है, ऐसे में जरा-सी लापरवाही भी एलर्जी, रैशेज या गंभीर स्किन प्रॉब्लम का कारण बन सकती है. कई बार देखा जाता है कि बच्चों की त्वचा पर कोई भी क्रीम या लोशन लगा देते हैं, लेकिन हर क्रीम बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं होती. कई बार यही आदत बच्चों की त्वचा को नुकसान पहुंचाती है.

मार्केट में मिलने वाली कई क्रीम में स्टेरॉयड मौजूद होता है, जो तुरंत असर दिखाता है. इससे खुजली या लालपन कम होने लगती है जिससे माता-पिता........

© Prabhat Khabar