EMI विवाद ने लिया भयानक रूप, देवघर में भाई ने भाई को ट्रक से कुचल कर मार डाला, घटना CCTV में... |
Deoghar Crime News, देवघर, संजीत मंडल: देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र में चौधरीडीह मुख्य मार्ग पर रविवार को सुबह करीब ग्यारह बजे एक भाई ने दूसरे को ट्रक से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक का नाम बिट्टू राउत है. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच परिवारिक मसलों को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था. मृतक बिट्टू राउत के पास चार मिनी ट्रक थे, जिनमें से एक उन्होंने........