Birth Time Personality: इस समय में जन्मे लोगों बनते हैं बॉस, लेकिन अपने स्वभाव के कारण खटकते हैं लोगों की आंखों... |
Birth Time Personality: ज्योतिष शास्त्र में जन्म के समय का व्यक्ति के स्वभाव, सोच और जीवन पर गहरा प्रभाव माना जाता है. क्योंकि इसके बिना किसी के जिंदगी से जुड़ी बातें डिटेल्स से नहीं पाएंगे. कई एस्ट्रोलॉजर्स का कहना है कि केवल डेट ऑफ बर्थ से किसी के लाइफ के बारे में सतही तौर पर पता कर सकते हैं. आज हम इस लेख में 12 से 2 के बीच जन्म लेने वाले का व्यक्तित्व जानेंगे. क्योंकि इस समयावधि में जन्म लेने वालों को लेकर कई रोचक मान्यताएं प्रचलित हैं. यह समय सूर्य के प्रभाव का माना जाता है, इसलिए इस दौरान जन्मे लोगों में कुछ विशेष गुण देखने को मिलते हैं. आइए जानते हैं, ऐसे लोग स्वभाव, रिश्ते और........