घाटशिला उपचुनाव में JMM के सोमेश सोरेन की रिकॉर्ड तोड़ जीत, BJP के बाबूलाल को बुरी तरह दी पटखनी |
Ghatshila By Election Result 2025, पूर्वी सिंहभूम: घाटशिला उपचुनाव में झामुमो को शानदार जीत मिली है. झामुमो के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने बाबूलाल सोरेन को 38 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 66270 वोट मिले. जबकि सोमेश चंद्र सोरेन को 104794 वोट मिले हैं. तीसरे स्थान पर रहने वाले जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 11542 वोट मिले. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी पहले राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थे जो कि अंत तक कायम रहा.
लगातार पिछड़ने के बाद बीजेपी........