अपने घुटने और कुहनी के कालेपन को इन 5 ट्रिक्स से करें दूर, बस एक महीने में दिखेगा फर्क |
Home Remedies For Dark Elbows And Knees: हाथों की कुहनी और घुटनों में काला पड़ जाना आज के समय में लोगों की आम समस्या बन गयी है. क्योंकि ये समस्या लोगों की खूबसूरती को प्रभावित करने के साथ साथ उनके कॉन्फिडेंस को भी कम करता है. दरअसल ये धूप, धूल-मिट्टी, और त्वचा की मृत कोशिकाओं के जमा होने के कारण होता है. कई लोगों को लगता है कि इसे कभी ठीक नहीं किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं है. आप चाहें तो घरेलू उपायों की मदद से इन समस्याओं से 1-2 महीने में निजात पा सकते हैं. तो आइये जानते हैं इन प्रोब्लेम को कैसे दूर........