घर में बरकत चाहिए? चाणक्य की ये 3 बातें अपनाएं, मां लक्ष्मी हमेशा रहेगी मेहरबान |
Chanakya Niti: घर की बर्बादी या समृद्धि सब कुछ हमारे हाथ में होता है. लेकिन अगर किसी घर के सदस्यों में कुछ खास आदतें हों तो उस आवास में कभी गरीबी नहीं आती है. चाणक्य की मानें तो जिस घर में कुछ विशेष गुण और व्यवहार अपनाए जाएं, वहां अभाव या गरीबी टिक ही नहीं सकती. साथ ही इन आदतों से जिंदगी की दिशा तय करने में भी मदद मिलती है. आइये जानते हैं महान राजनयिक, अर्थशास्त्री के अनुसार वह कौन सी आदते हैं.
चाणक्य कहते हैं कि जिस घर में अनुशासन........