पछिया हो या पूर्वा हवा! फटे होंठों का दुश्मन है ये देसी नुस्खा, ट्राई किया तो कभी नहीं फटेंगे होंठ

Dry Lips Winter Remedy: सर्द हवा के झोंका का सबसे पहले असर आपके होंठों पर दिखाई देता है. पछिया की तीखी ठंड हो या पूर्वा हवा ये दोनों होंठों को सुखाकर फटा हुआ और दर्दनाक बना देती हैं. कई बार लोग इससे बचने के लिए बाजार के महंगे लिप बाम, क्रीम और मॉइस्चराइजर तक इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन राहत कुछ देर की ही होती है. हालांकि होंठों के फटने के कई कारण होते हैं. इसमें सबसे बड़ा कारण मौसम के अलावा आपकी आदतें और शरीर की नमी का संतुलन बिगड़ना भी है.

शहद को प्राकृतिक हीलर माना जाता है और घी होंठों की त्वचा को भीतर तक मुलायम........

© Prabhat Khabar