बदलते जमाने में भी कारगर है चाणक्य का ये थ्री स्टेज पैरेंटिंग मॉडल, आज ही जान लें नहीं तो तय है...

Chanakya Niti For Parents, रांची : बदलते जमाने के साथ बच्चों की सोच बदल रही है, लेकिन एक बात आज के समय में उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना कि प्रचीन समय में. वह है बच्चों का पालन पोषण. भले ही आज के समय में तरीके में बदलाव आया है. कई बार ऐसा होता है कि बच्चे की परवरिश में जरा सी भूल के कारण बच्चे अपनी की बर्बाद हो जाती है. लेकिन अगर हम चाणक्य की उस फॉर्मूला पर चलें तो उन्होंने हजारों साल पहले बताया था बच्चों की जिंदगी बदल जाएगी. जी हां उन्होंने एक ऐसा मॉडल बताया था, जिसे आज मनोविज्ञान के विशेषज्ञ भी व्यवहारिक मानते हैं. यह मॉडल तीन पड़ाव का है. पहले 5 साल प्यार, फिर 10 साल अनुशासन और 16 साल के बाद मित्रता.

चाणक्य का मानना था कि बच्चे के शुरुआती पांच साल उसकी भावनाओं की........

© Prabhat Khabar