तैयार रहिये हाड़ कंपाने वाली ठंड झेलने के लिए! झारखंड का पारा फिर गिरेगा, दितवाह तूफान का असर Zero |
Jharkhand Weather Forecast, रांची : झारखंड के मौसम में आज से लेकर अगले 5 दिनों तक किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. सुबह के वक्त धुंध छाया रहेगा और दिन के समय मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान बादल छाये रहेंगे. हालांकि आज यानी रविवार को पारा के साथ ओस गिरने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दूसरी तरफ साइक्लोनिक तूफान दितवाह का राज्य में कोई खास असर नहीं पड़ेगा.
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान........