झारखंड के चक्रधरपुर में ठंड बन रही कहर, पति-पत्नी की मौत, प्लास्टिक के नीचे गुजार रहे थे रातें |
पश्चिमी सिंहभूम, (रवि शंकर मोहंती) : चक्रधरपुर में एक खानाबदोश दंपत्ति की ठंड से मौत हो गयी है. सबसे पहले गुरुवार को ठंड लगने से बीमार हुई पत्नी की मौत अस्पताल में हो गयी. उसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को पति की भी मौत प्लास्टिक के नीचे ठंड भरी रात में सोते हुए हो गयी. सूचना के बाद दोनों का अंतिम संस्कार स्थानीय वार्ड पार्षद सोमनाथ रजक के द्वारा कराया गया है.
स्थानीय वार्ड पार्षद सोमनाथ रजक ने बताया कि दोनों खानाबदोश की जिंदगी जी रहे थे. वे चक्रधरपुर के पांच मोड़ पर प्लास्टिक का तंबू बांधकर रहते थे. दोनों की मौत की वजह प्रथम........