“रामदास सोरेन का सपना नहीं रहेगा अधूरा”, घाटशिला में गरजे CM हेमंत, झारखंड के लिए कर दी बड़ी घोषणा |
Ghatshila By Election, पूर्वी सिंहभूम : झामुमो ने घाटशिला उपचुनाव के लिए अपनी पूरी झोंक दी है. हर दिन उनके स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन वहां पर चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस कड़ी में शनिवार को सीएम हेमंत ने मऊभण्डार में आयोजित एक रैली को संबोधित किया. इस सभा में उनके पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी शामिल हुई.
मऊभण्डार की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह उपचुनाव अत्यंत विशेष परिस्थिति में हो रहा है क्योंकि घाटशिला के विधायक और मंत्री रहे रामदास सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहे. यह साल हमारे लिए बेहद दुखद रहा. सबसे पहले पूरे देश के आदिवासी समुदाय के सबसे बड़े मार्गदर्शक आदरणीय दिशोम गुरुजी का निधन हुआ और उसके कुछ ही दिनों बाद रामदास सोरेन भी हमें छोड़कर चले गए. ऐसा लगता है कि........