मुसीबत में फंसे हैं तो चाणक्य की ये सीख रख लें याद, चट्टान की तरह बन जाएंगे मजबूत |
Chanakya Niti: जीवन में उतार-चढ़ाव तो हर किसी के जिंदगी में आते रहते हैं. कभी परिस्थितियां हमारे अनुकूल होती हैं तो कभी चुनौतियों से भरी हुई. ऐसे समय में धैर्य और सही निर्णय ही इंसान को मुश्किल हालात से बाहर निकालते हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में कई ऐसे सूत्र बताए हैं, जो कठिन परिस्थितियों में किसी भी इंसान की जिंदगी में दिया का काम करेगी.
चाणक्य का मानना था कि संकट के समय धैर्य बनाए........