झारखंड नक्सली हमले के मास्टरमाइंड पर गिरी गाज, NIA ने दाखिल की चार्जशीट |
NIA Chargesheet Jharkhand, रांची, (प्रणव): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने झारखंड में सुरक्षाबलों पर हुए नक्सली हमले मामले में बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने इस केस के मुख्य आरोपी अभिजीत कोड़ा उर्फ सुनील कोड़ा उर्फ मतला कोड़ा उर्फ मतलू ( बिहार के जमुई के रहने वाले) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है.
एनआईए ने बताया कि आरोपी पर IPC, आर्म्स एक्ट, एक्सप्लोसिव सब्सटेंसेज एक्ट, क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट 1908 और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) 1967 के तहत मामला दर्ज किया गया है. चार्जशीट एनआईए की विशेष अदालत, रांची........