Scarf Cleaning Tips: डेली वीयर स्कार्फ हो गया है गंदा? इन आसान तरीकों से मिनटों में करें साफ और बनाएं बिल्कुल... |
Scarf Cleaning Tips: स्कार्फ न केवल हमारे वार्डरोब का अहम हिस्सा है, बल्कि यह हमारे लुक में स्टाइल और एलिगेंस भी जोड़ता है. साथ ही यह हमें धूप, धूल और मिट्टी से बचाने का भी काम करता है. लेकिन अक्सर हम कपड़े धोते समय स्कार्फ की सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं जिससे उसका कपड़ा खराब होने लगता है और रंग फीका पड़ जाता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका स्कार्फ हमेशा नया और सुंदर दिखे, तो उसकी देखभाल और सफाई सही तरीके से करना बेहद जरूरी है. इसे फिर से नए जैसा बनाने के लिए आप यहां दिए गए क्लीनिंग टिप्स को अपना सकते हैं.
स्कार्फ को साफ करने से पहले उस पर लगा लेबल जरूर पढ़िए. स्कार्फ के फैबरिक के हिसाब से उस पर लिखा होता है की वो मशिन वॉश है, लॉन्डरी........