How To Store Amla Murabba In Winter: ठंड के मौसम मुरब्बे को लंबे समय तक फ्रेश और टेस्टी रखने के लिए...

How To Store Amla Murabba In Winter: ठंड के मौसम में हर घर में आंवले का मुरब्बा जरूर बनाया जाता है. रोजाना सुबह खाली पेट मुरब्बा खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है और यह इम्यूनिटी बढ़ाने में भी फायदेमंद माना जाता है. हालांकि कई बार नमी या फफूंदी लगने के कारण यह बड़ी जल्दी खराब होने लग जाते हैं. ऐसे में अगर आप चाहती हैं की आपका मुरब्बा लंबे समय तक फ्रेश और टेस्टी रहे तो इस यहां दिए गए स्टोरेज टिप्स को अपना सकती हैं.

आंवले का मुरब्बा का स्वाद बहुत बढ़िया होता है. इसका स्वाद और टेक्सचर को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए सही बर्तन में स्टोर करना जरूरी है. इसे हमेशा सूखे कांच या स्टिल के जार........

© Prabhat Khabar