How To Grow Methi At Home: अब बाजार जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर के गार्डन में इस तरह उगाएं फ्रेश...

How To Grow Methi At Home: सर्दियों के दौरान मेथी का सेवन बढ़ जाता है. इस समय लगभग रोजाना ही घरों पर मेथी आलू की सब्जी, मेथी के पराठे जैसी डिशेज बनाई जाती है. यह शरीर को अंदर से गर्म रखने का काम करता है जिस वजह से यह सर्दियों में खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में अगर आप भी मेथी से बनी डिशेज पसंद करते हैं और हर बार खाने से पहले बाजार से खरीदना पड़ता है. तो आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे किचन गार्डन में मेथी उगाने का सबसे आसान तरीका. मेथी के बीज बोने के करीबन महिने भर बाद ही मेथी के पत्ते निकलना शुरू हो जाते हैं. इस तरह आप अपने किचन गार्डन से फ्रेश मेथी के पत्ते हार्वेस्ट कर मेथी के स्पेशल रेसिपीज बना सकते हैं.

सबसे पहले किसी बड़े या छोटे गमले में मिट्टी तैयार करे. इसके लिए मिट्टी को हल्का गिला करके इसमें ऑर्गेनिक खाद........

© Prabhat Khabar