Homemade Toner For Glowing Skin: बाजार के महंगे प्रोडक्टस को कहें गुडबाय, ग्लोइंग और ब्राइट स्किन के लिए घर पर ही...

Homemade Toner For Glowing Skin: खूबसूरत, दमकती और बेदाग त्वचा की ख्वाहिश हर किसी को होती है. चेहरे की रंगत बढ़ाने और इसकी सेहत सुधारने के लिए हम कई तरह के महंगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते है. हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम कई तरह के फेश वॉश, क्रीम, सीरम और टोनर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार इनका इस्तेमाल करने से चेहरे पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिलता है जिससे स्किन हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ता है. इस समस्या से बचने के लिए आप घर पर ही कुछ चीजों का इस्तेमाल कर नेचुरल होममेड टोनर बनाकर तैयार कर सकते हैं जिसे लगाकर आपके चेहरे पर किसी भी तरह की एलेर्जी नहीं होगी. आइए जानते हैं घर पर टोनर बनाने का तरीका और उनके फायदे.

राइस टोनर बनाना बेहद आसान और बजट फ्रेंडली है. यह टोनर स्किन को ब्राइट और स्मूद बनाता है. इसे लगाने से ओपन पोर्स टाइट होते हैं और स्किन टोन को इवन बनाता है.इसके लिए आधा कप चावल को अच्छे से धोकर 4-5 घंटे के लिए दोगुने पानी में भिगोएं. अब पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें. इसे हर रोज सुबह शाम चेहरे को क्लीन्जर से साफ करने के बाद लगाएं.

यह भी........

© Prabhat Khabar