मैक्लुस्कीगंज में धूमधाम से मनाया गया महापर्व क्रिसमस |
मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के क्षेत्रों में मसीहियों का महापर्व क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम को सहायक पुरोहित प्रफुल तिग्गा ने सैक्रेड हर्ट रोमन कैथोलिक चर्च में अहले सुबह विशेष प्रार्थणा सभा से शुरुआत किया. पुरोहित ने उपदेश में कहा कि संसार के समस्त मानव जाति व अन्य जीव जन्तुओं के उद्धार के लिये यीशु मसीह का जन्म हुआ. क्रिसमस........