QS Asia Ranking 2026 में KIIT का जलवा, ओडिशा का नंबर वन कॉलेज

QS Asia Ranking 2026: क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में एशिया की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में भारत में आईआईटी दिल्ली नंबर 1 पर है. इस रैंकिंग में 7 टॉप 100, 20 टॉप 200 और 66 टॉप 500 में जगह पाने में सफल रहे हैं. कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी यानी KIIT Odisha ने पिछले कुछ सालों में रिसर्च, इनोवेशन और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में कई अहम कदम उठाए हैं. यही कारण है कि इस कॉलेज का नाम इस लिस्ट में शामिल है.

इस साल की........

© Prabhat Khabar