Podcast और Interview में क्या है अंतर, 99% लोग नहीं जानते

Podcast vs Interview: आजकल जानकारी, मनोरंजन और सीखने के कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं. इनमें Podcast और Interview बहुत लोकप्रिय हैं, लेकिन कई लोग इन्हें एक जैसा मान लेते हैं. वास्तव में दोनों में समानताएं होते हुए भी बड़ा फर्क है. Podcast एक डिजिटल ऑडियो शो है, जिसमें विषय पर चर्चा या कहानी होती है, जबकि Interview सवाल-जवाब पर केंद्रित होता है, जहां एक व्यक्ति से उसकी सोच, अनुभव या जानकारी साझा कराई जाती है.

पॉडकास्ट एक तरह का डिजिटल ऑडियो शो होता है, जिसे आप इंटरनेट पर सुन सकते हैं. इसे आप मोबाइल, लैपटॉप या किसी भी ऑडियो प्लेयर........

© Prabhat Khabar