IIT BHU में टूटा रिकॉर्ड, पहले ही दिन मिला 1.67 करोड़ का प्लेसमेंट ऑफर |
IIT BHU Placement 2025: आईआईटी बीएचयू में 1 दिसंबर की रात 12 बजे जैसे ही प्लेसमेंट ड्राइव शुरू हुई, कंपनियों की लाइन लग गई. पहले दिन के पहले स्लॉट में ही 55 कंपनियों ने 209 ऑफर दिए. इसी दौरान एक स्टूडेंट को 1.67 करोड़ रुपये का पैकेज मिला. वहीं न्यूनतम पैकेज भी काफी शानदार रहा, जो 47.19 लाख रुपये तक पहुंचा. सिर्फ 24 घंटे के अंदर 17 स्टूडेंट्स को एक करोड़ से ज्यादा के पैकेज ऑफर हुए. इसे देखकर साफ है कि इस बार कंपनियों की IIT BHU के टैलेंट पर खूब नजर थी.
पूरा सीजन शुरुआत से ही काफी पॉजिटिव रहा. अब तक करीब 125 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने IIT........