BTech कंप्यूटर साइंस के बाद पाएं सरकारी नौकरी, लाखों में होगी सैलरी

Government Job After BTech CS: बीटेक कंप्यूटर साइंस युवाओं की पहली पसंद बन चुका है. इस कोर्स के ग्रेजुएशन की मांग न केवल प्राइवेट कंपनियों में बल्कि सरकारी क्षेत्रों में भी लगातार बढ़ रही है. डिजिटल इंडिया और टेक्नोलॉजी आधारित सेवाओं के विस्तार से सरकारी विभागों में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरों के लिए शानदार अवसर (Government Job After BTech CS) उपलब्ध हैं, जहां लाखों रुपये तक की आकर्षक सैलरी मिल सकती है.

डिजिटल इंडिया और ई-गवर्नेंस जैसे अभियानों के चलते सरकारी विभागों में टेक्नोलॉजी आधारित नौकरियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. NIC (National Informatics Centre), ISRO, DRDO, BEL, BHEL, GAIL, NTPC, ECIL, और Indian Railways जैसी........

© Prabhat Khabar