AI स्पेशलिस्ट की बढ़ी डिमांड, करें ये स्मार्ट कोर्स, लाखों में होगी सैलरी |
AI Specialist Career Option: अगर कोई टेक्नोलॉजी सबसे ज्यादा चर्चा में है तो वो है AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस. पहले जहां इंसान हर काम खुद करता था, अब वही काम मशीनें सीखकर खुद कर रही हैं. चैटबॉट्स, वॉइस असिस्टेंट्स, सेल्फ ड्राइविंग कार, ऑनलाइन शॉपिंग में सजेशन- ये सब AI का ही कमाल है. इसी वजह से इस फील्ड में नौकरियों की बाढ़ सी आ गई है और कंपनियां स्मार्ट AI एक्सपर्ट्स को लाखों की सैलरी ऑफर कर रही हैं.
AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब है ऐसी मशीनें या सिस्टम बनाना जो इंसानों की तरह सोच और काम कर सकें. आज हर कंपनी अपने काम को आसान और स्मार्ट बनाने के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. चाहे वो चैटबॉट्स हों, वॉइस असिस्टेंट्स हों या सेल्फ-ड्राइविंग कारें, हर जगह AI का रोल बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि AI Specialist की डिमांड........