दिल्ली पुलिस में 92044 में से 9248 पद खाली, एक हजार से ज्यादा SI की जरूरत |
Delhi Police Vacancy: दिल्ली पुलिस में अभी भी हजारों पुलिसकर्मियों की कमी है और इन खाली पदों को भरने की जरूरत है. गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police Vacancy) में अलग-अलग रैंक के लिए 9,248 पद खाली हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस में कुल मिलाकर 92,044 पदों की मंजूरी है. इसको लेकर उन्होंने एक डेटा भी शेयर की है.
दिल्ली पुलिस में 30 नवंबर 2025 तक........